गंजडुंडवारा/कासगंज।आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशियों की सरगर्मियां तेज हो गई है जनपद भर में स्वागत एवं बैठको का दौर जारी है प्रत्याशी लगातार संपर्क कर रहे है

गंजडुंडवारा में सपा नगर अध्यक्ष तारिक मंसूरी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जहां एटा लोक सभा सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य का समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया बैठक में इंडिया गटबंधन सपा , कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने सभी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहा मेहनत में जुट जाए इंडिया गठबंधन सपा एटा लोक प्रत्याशी देवेश शाक्य को भरी मतों से जिताए उन्होंने सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया वही अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एटा प्रभारी अबरार अली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इंडिया गंठबंधक के एटा लोक सभा प्रत्याशी देवेश शाक्य को जिताने की अपील की वही एटा लोक सभा प्रत्याशी देवेश शाक्य ने कहा आप सभी लोग मुझे भारी मतों से जिताए में आप लोगो से साथ हमेशा रहूंगा उन्होंने कहा आज प्रस्तिथियां देश को बचाने की है देश जब बचेगा जब भाजपा हटेगी उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद देते हुए कहाइन्होंने इंडिया गठबंधन सही समय से किया उन्होंने कहा मुझे सभी जातियों का सहयोग मिल रहा है
इस मौके पर सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी , काग्रेस पार्टी के अबरार अली , सपा नगर अध्यक्ष तारिक मंसूरी , राशिद अली , हसन अख्तर , मुनेंद्र शाक्य , विनय कुशवा , जिला पंचायत सदस्य अभय यादव , प्रधान प्रतिनिधि आजम मंसूरी , इशरत अली अंसारी , आरिफ अली सहित सैकड़ों इंडिया गठबंधन सपा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
