इस्लामिक संगठन के सदस्यन नसीम शेख से मिलकर भारत में हुए थे दाखिल भारत में सीमा सुरक्षा बल एव संयुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार रात भारतीय सीमा से गिरफ्तार किया है सातों संदिग्ध क्वालिस करि से नेपाल से अपने साथी से मिलकर भारत आ रहे थे सब को चेकिंग के दौरान चार वॉकी-टॉकी सेट बरामद किए हैं गिरफ्तार संदिग्ध चार पुणे के दो उत्तर प्रदेश के निवासी बताए गये हैं गिरफ्तार व्यक्तियों पूछताछ में उन्होने कैटरिंग का काम बताया है लेकिन उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई हैं भारत में सभी एजेंसीअलर्ट मोड पर हैं खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान बांग्लादेशी के घुसपैठ सीमापार करने की फिराक में हैं वही सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी नेपाल में नाजिम शेख से मिल कर वापस भारत आ रहे थे नेपाल में इस्लामिक संगठन का सक्रिय सदस्य है
रिपोट भीम सेन नायक

