फिरोजाबद।
पाक महीना रमजान और होली के संबंध में इस्लामिक सेंटर सचिव ने जारी की एडवाइजरी.. मौलाना याकूबी साहब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
रमजान और होली के संबंध में इस्लामिक सेंटर मदीना कॉलोनी फिरोजाबाद के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने 8 सूत्री एडवाइज़री जारी करते हुए कहा की चाँद दिखते ही 12 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शरू हो रहा है यह मुसलमानो का पाक मुक़ददस महीना है इसमें लोगों के गुनाहों को माफ़ किया जाता है सभी मुस्लिम भाई बहन इस माह के रोज़े रखें और पूरे महीने तरावीह पढ़ें और अपने गुनाहों की माफ़ी मांगे और अपने रिश्ते नाते जोड़ें
इसी रमजान माह में इस वर्ष हमारे हिन्दू भाइयों का बड़ा त्योहार होली है इसमें हमारे नौजवान एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें गली मोहल्ले, बाज़ारों में घूमने के बजाए मस्जिद या घर में रह कर इबादत करें.रमजान की एक इबादत जरूरतमंदों मिस्किनो गरीबों को तलाश करके जकात, सदकात, खैरात (दान ) देकर उनकी गरीबी को दूर करने में मदद करें दिन का हरमजान में अपनी अपनी मस्जिदों के माइक की आवाज़ को स्लो (धीमी रखें ) और सेहरी के वक़्त हरगिज़ माइक पर शोर हंगामा ना करें जिस से किसी दूसरे को तकलीफ हो सभी एक दूसरे के जज़्बात का ख्याल रखें।
रमजान के आखरी अशरे की किसी 5 रातों में से किसी एक में शबेक़द्र हो सकती है उस में खास तोर पर मस्जिद या घर में रहे इसमें सड़कों और बाज़ारों और कैंटीन में अपना वक़्त खराब ना करें सड़कों पर रास्तों मे रास्ता रोकर नमाज़ अदा ना करें..
इस एडवाइजरी पर सभी लोग अमल करें। इस्लामिक सेंटर की तरफ से रमजान हेल्प लाइन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 मार्च से खोल दी जाएगी जिसमे व्हाट्सप और फेसबुक पेज और कॉन्टेक्ट नम्बर रहेगा जिसमे उलमा और मुफ़्ती हज़रत का एक पेनल रोज़ेदारों के मसाइल को हल कर ए के लिए एक. व्हाट्सप ग्रुप का मोबाइल नम्बर दिया इस पर अपने मसाइल को इसएमएस कर के सारी जानकारी ले सकते हैं मोब, 8267012169।

फिरोजाबाद से जिला संवाददाता राकेश वर्मा के साथ जाहिद हुसैन।