महा शिव रात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी ।

Spread the love

रिपोर्ट महेश वर्मा।

शमसाबाद फर्रुखाबाद 8 मार्च महा शिव रात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में हजारों श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी गंगाजल के साथ शिव धाम पहुंचने वाले कांवरियो ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामनाएं की सुबह से शुरू हुआ पूजा अर्चना का दौर देर शाम तक चलता रहा। बम बम भोले के जयकारों से आसमान गुंजायमान रहा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व जिसे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हरसोल्लास के माहौल मनाया गया भक्तो ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़कर भांग धतूरा बेल पत्री आदि समर्पित किया इधर शिव तेरस पर्व को लेकर जहां एक ओर आम लोगों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने भी इस कांबर यात्रा में बढ़कर भाग लिया महिलाए को टोली बनाकर बम बम भोले के जयकारों के साथ डेड शाम गुजरी महिला कबारियो का भक्तो द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। ढाई घाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहां स्नान के उपरांत जल भरा गया फिर जय कारों के बीच मंदिर पहुंचे यहां बम बम भोले के जयकारो के बीच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया आस्था के साए में भक्तों ने भांग धतूरा बेल पत्री भांग धतूरा चढ़ा कर घर परिवार समाज तथा देश में खुशहाली की कामनाएं की महाशिवरात्रि का पर्व जिसे हर्षोल्लास के वातावरण में जाने के लिए समाज में जोर-जोर से तैयारिया की गई शुक्रवार की सुबह स्नानोपरांत भक्तों द्वारा उपवास का व्रत धारण किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिबालयो में बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना की गई भक्तों ने जगह-जगह जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की शमशाबाद नगर में स्थित ऐतिहासिक मंदिर गुमटी महादेव तथा चौमुखी मंदिर जहा पर्व की गरिमा के अनुरूप भक्तों द्वारा मंदिरों को सजाया गया था शिवालय को इलेक्ट्रिक लाइटों से जगमगा रहे थे सैकड़ो की संख्या में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा उधर कावड़ यात्रा के तहत गंगा जल भरने वाले भक्तों ने भी शिबालयों में जलाभिषेक किया मंदिरों में पूजा पाठ का दौर सुबह से शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा नगर में स्थित स्वामी सर्वानंद मंदिर गंगा रोड शमशाबाद में भी बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद शकरुल्ला पुर हजियापुर मंझना में भी पूजा अर्चना का दौर चलता रहा पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्य जारी रहा मंदिरों जहा गाजे बाजे की धुन पर बम बम भोले के जय घोष गूंजते रहे
शमशाबाद नगर में राजा खोर की ऐतिहासिक नगरी जहा स्थिति शिवालयो को सजाकर भव्यता प्रदान की गई समाजसेवी जन्मतिथियों तथा मंदिर संरक्षक तथा पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना आरंभ की गई पूजा अर्चना का दौरजो दोपहर से लेकर देर शाम तक चलता रहा मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों में महिला पुरुषों की व्यवस्थाएं अलग अलग की गई मंदिर के संरक्षक पुजारी जो भक्तगणों से पूजा प्रसाद लेकर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित करते रहे तथा प्रसाद भक्तों को बितरण किया जाता रहा भक्तगण खुशियों के माहौल में बम बम भोले के गगन भेदी नारे लगा रहे थे गाजे बाजे की धुन पर भक्तगण थिरक रहे थे वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस इस अंगूठे माहौल का आनंद ले रहा था शाम तक यही क्रम चला रहा बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना होती रही भक्त भगवान भोलेनाथ के दरबार में माता टेक घर परिवार समाज तथा देश में खुशहाली की कामनाएं करते हुए देखे गए शिव रात्रि पर्व को लेकर हजियापुर मंदिर में भी पूजा अर्चना का दौर जारी रहा ललिता देवी गमा देवी मंदिर रजला मई तथा फैजबाग में भी सुबह से शुरू हुआ पूजा अर्चना का दौर जो देर शाम तक चलता रहा इस तरह शमसाबाद क्षेत्र में हर्षोल्लास के बताबरण में मनाया गया महा शिव रात्रि का पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *