अमरोहा बनेगी साइबर-योद्धाओं की नगरी अमरोहा पुलिस साइबर सिक्योरिटी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 (APCSIP-2025) का हुआ भव्य शुभारंभ

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

जनपद अमरोहा पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और साइबर-सिक्यूरिटी क्षेत्र में तकनीकि दक्षता विकसित करने हेतु श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी रजबपुर अमरोहा कैंपस में “साइबर सिक्योरिटी इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025” का आयोजन दिनांक 19 जून से 30 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस नवाचारी कार्यक्रम का शुभारंभ आज अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन,बरेली श्री रमित शर्मा द्वारा औपचारिक रूप से किया गया। इंटर्नशिप में देश के विभिन्न राज्यों से आए कुल 450 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

यह इंटर्नशिप पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद (आई.पी.एस.) के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती अंजली कटारिया के निर्देशन में संचालित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरिंग, विज्ञान और कंप्यूटर साइंस के छात्रों में साइबरसिक्यूरिटी विषय पर विशिष्ठ तकनीकि दक्षता विकसित करना है जिससे भारत में इस क्षेत्र में कैपेसिटी बिल्डिंग हो सके। ये साइबर योद्धा भविष्य में भारत में व्यापार, चिकित्सा, आई०टी० और आधारभूत ढाँचे (जैसे विद्युत् सप्लाई, रेलवे संचालन, मेट्रो सेवाओं आदि) पर साइबर हमलों को रोकने वाले प्रोफेशनल्स भी बन पाएंगे। इस इंटर्नशिप के माध्यम से आधुनिक डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति युवाओं को सजग, सक्षम एवं सशक्त बनाना भी है, ताकि वे समाज में साइबर सुरक्षा के प्रहरी बन सकें और साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग, ऑनलाइन स्कैम से नागरिकों के बचाव में मदद करें। इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, सोशल मीडिया ट्रैकिंग, और ऑनलाइन फ्रॉड की पहचान एवं निवारण जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वे भविष्य में साइबर योद्धा के रूप में समाज की सेवा कर सकें। अमरोहा पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकता और उससे मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की गई है। यह इंटर्नशिप 30 जून 2025 तक चलेगी।

ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से देशभर से चुने गए प्रतिभागी, इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अमरोहा पहुंचे हैं। इस बहुप्रतीक्षित इंटर्नशिप के तहत, प्रतिभागियों को पुलिस विभाग के वरिष्ठ साइबर विशेषज्ञों, आईटी प्रोफेशनल्स और तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि जागरूक और तकनीकी रूप से सक्षम नागरिकों को तैयार करना है। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम अमरोहा को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगा।”

कार्यक्रम में जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि एवं इंटर्न्स के अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी ने इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

APCSIP 2025 प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएं:

ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट और उत्कृष्ट अकादमिक पृष्ठभूमि के आधार पर पूरे भारत से चुने गए मेधावी युवा इंटर्न्स

- 12-दिवसीय व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण
  • साइबर अपराध की रोकथाम और जांच की तकनीकी समझ
    • साइबर सिक्यूरिटी क्षेत्र में करियर बनाने और स्टार्टअप करने पर आयोजित होंगे विशेष सेशन
    • तकनीकि नवाचार पर हर दिन होंगे सेशन जिसमे भारत के विभिन्न कोनों से आए युवा करेंगे अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन
    • पुलिस विभाग के साथ सीधा सहयोग और अनुभव

अमरोहा पुलिस इस नवाचार के माध्यम से न केवल जिले, बल्कि देशभर में साइबर सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम उठा रही है। APCSIP-2025 निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *