फर्रुखाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

जहानगंज/फर्रुखाबाद।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल मार्गदर्शन के क्रम में आज थाना जहानगंज पुलिस वा आबकारी टीम एवं एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में अवैध मादक पदार्थ खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज जहानगंज थाना पुलिस द्वारा 4:30 किलो अफीम सहित एक मोबाइल 1870 रुपया नगद एक पर्स एवं अपाचे अप 27 be 5782 पर सवार होकर जा रहे अफीम तस्करों को क्या गिरफ्तार अभियुक्त योगेंद्र सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी मोहल्ला महाजना थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर वा इकबाल अंसारी अब्दुल बारीक अंसारी निवासी पाखी थाना पाकी जनपद फलायु झारखंड एवम् मोहम्मद तबारक अंसारी पुत्र मरहूम इस रफी मियां निवासी रोल थाना गारू जनपद लातेहार झारखंड को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *