आईजी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश



अमित दत्ता (उमरिया) जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया में बीते 4 जून की रात किराना दुकान संचालक शिवदयाल शुक्ला हत्याकांड सनसनी खेज मामले में आईजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करने पर 30 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है कल शनिवार को एसडीओपी कार्यालय पाली में आईजी शहडोल जोन अनुराग शर्मा डीआईजी सविता सुहाने ने पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर 7 सदस्यी टीम का गठन कर अति शीघ्र शुक्ला हत्याकांड का खुलासा करने के कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोदय ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा हर संभव प्रयास भी किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अपराधियों की विधिवत जानकारी एकत्र कीजा रही है वहीं हत्या से जुड़े हर बिन्दुओं को बारीकी से जांचा परखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम अमिलिया में हुए शुक्ला हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द कर लिया जाएगा बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोविय एसडीओपी शिवचरण वोहित, थाना प्रभारी मदनलाल मरावी गंगोत्री चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र पंथ शामिल रहे।