संवाददाता डॉ प्रथम सिंह




गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान ध्यान पूजन अर्चन में न हो कोई दिक्कत, घाटों की साफ सफाई चेंजिगरूम सुरक्षा चिकित्सा गोता खोर सहित अन्य इन्तजाम समय से पूर्ण करें अधिकारी – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा 05.06.2025 को परंपरागत रूप से “गंगा दशहरा”के पर्व पर तिगरी गंगा घाट और ब्रजघाट में श्रद्धालुओं द्वारा किये जाने वाले स्नान ध्यान पूजन अर्चन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद जी की उपस्थित में मौके पर पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा घाटों की साफ सफाई प्रकाश चिकित्सा सुरक्षा गोताखोर गहराई वाले बिंदुओं के चिन्हाकन के लिए लगाई जानी वाली बल्लियों,पार्किंग चेंजिग रूम सहित अन्य की जाने वाली व्यवस्थाओं देखा गया । जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में स्नान करने आते हैं कोई भी दिक्कत श्रद्धालुओं को स्नान पूजन अर्चन में नहीं आनी चाहिए समय रहते सभी सम्बन्धित विभाग जिम्मेदारी पूर्वक की जाने वाली व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की सभी गंगा घाटों पर बेहतर साफ सफाई और चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो । साथ ही पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए । बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त नाव की व्यवस्था कर लिया जाए गोताखोर तैनात रहना चाहिए । गहराई वाले स्थलों को चिन्हित कर बल्लियां गाड़ दिया जाए । सुरक्षा के सभी इन्तजाम हों कोई भी लापरवाही ना हो । जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था हो सभी आवश्यक दवाएं अवश्य उपलब्ध हों । जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था ठीक हो आवश्यक जगह पर महिला पुलिस भी लगा दिया जाए । घाटों पर भीड़ एकत्र न हो वाहन पार्किंग उचित स्थल पर बनाया जाए । कहा उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण शील रहकर गंगा पर्व को सकुशल संपन्न कराएंगे ।गंगा तिगरी घाट का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बृजघाट में किए जाने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के दृष्टिगत मौके पर जाकर व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया जाए
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद उपजिलाधिकारी धनौरा क्षेत्राधिकारी धनौरा तहसीलदार धनौरा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।