रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार।

कन्नौज : कलियुगी बेटों ओर बहुओं ने मिलकर सास की पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने भी जा रहे थे। किसी ग्रामीण की सूचना पर गांव पहुंची बेटी ने पुलिस की मदद से शव का अंतिम संस्कार कराने से रोका और सच्चाई सामने लायी। पीड़िता ने एक आरोपी को भाजपा नेता बता मामले दबवाने का आरोप भी लगाया। मां बेटों के रिश्तो को कलंकित करने का यह मामला कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बे के है। बेटी पुष्पा ने बताया कि भाई आकाश उर्फ कल्लू और अवधेश ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर 6 मार्च को मां की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उसकी अस्पताल में मौत हो गयी। बेटी का कहना है कि मां की मौत के बाद भाई और भाभियां गुपचुप मां का अंतिम संस्कार करने भी जा रहे थे। तभी गांव वालों ने मुझे इसकी जानकारी दी। पुष्पा ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद जब पोस्टमार्टम कराया गया तो हत्या की पुष्टि हुई। बेटी के आरोप और पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका के छोटे पुत्र आकाश पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीओ तिर्वा प्रियंका बाजपेयी का कहना है कि जांच जारी है, आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।