बहराइच के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के वन रेंज धर्मापुर में एक युवक ने रेंजर पर दबँगई करने का आरोप लगाया है। प्राप्त सुचना के अनुसार धर्मापुर वन रेंज के ग्राम धर्मापुर के निवासी मलखे पुत्र सोहराब खान उम्र (69)ने बताया की बीते बुधवार को वह बहराइच किसी कार्यवश गया हुआ था वापसी के वक़्त रात8बजे मिहींपुरवा के कतर्निया बस स्टैंड के पास से धर्मापुर रेंजर मोबीन आरिफ अपनी टीम के साथ जबरिया किसी सुचना के अपनी गाडी में बैठा ले गये। और रेंज कार्यालय पर ले जा कर पूरी रात भयानक रूप से मार पीट किया गया। अगली सुबह परिजनों को सुचना मिली तो रेंज कार्यालय पहुंच कर मार पीट व उठा कर ले आने का कारण पूछा गया जिसपर रेंजर आग बबूला हो कर परिजनों के सामने भी मारा पीटा। पीड़ित किया मानें तो उसके पुत्र के खिलाफ वन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में रेंज अधिकारी मोबिन आरिफ उसके पुत्र को लगभग एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार करने हेतु गये थे जिसको मौके पर ना पाकर पुरे खानदान को देख लेने किया धमकि देते हुए वापस लौट आए थे। उसी के अनख में पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति को उठा कर बुरी तरह प्रताड़ित किया और जुर्माने के नाम पर 50000रूपये रिश्वत किया मांग कि गयी।पीड़ित ने बताया किया मौके पर 5000रूपये जु दिया गया है और बाकी के 45000रुपये 11मार्च को देने है नहीं तो रेंजर द्वारा पुनः उठा कर बंद करने किधमकी दी गयी है। फील- हाल परिजनों द्वारा एम्बुलेंस किया सहायता से पीड़ित को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टरों द्वारा शुरुआती इलाज किया जा रहा है।इस मामले पर धर्मापुर रेंजर मोबिन आरिफ से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मलखे पर वन अधिनियम के कई अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में कार्यवाही कई जा रही है, बाकि मार पीट का आरोप निराधार है।डी एफ ओ कतर्निया बी शिव शंकर से मामले के बारे में जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया की मामले की जानकारी नहीं है। जाँच की जाएगी
