प्रज्ञा केंद्र संचालक मुकेश कुमार पाल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संघ के गठन हेतु बैठक आयोजित

Spread the love

बैठक में सर्वसम्मति से किया गया कमेटी का गठन,मुकेश कुमार पाल अध्यक्ष एवं विश्वजीत भंडारी बने कमेटी के उपाध्यक्ष

रानीश्वर(दुमका)

आज शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर रानीश्वर में प्रज्ञा केंद्र संचालक मुकेश कुमार पाल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संघ के गठन हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया|मौके पर कमेटी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव संयुक्त,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश कुमार पाल को अध्यक्ष,विश्वजीत भंडारी को उपाध्यक्ष,विश्वजीत रावत को सचिव,शमसू खान को संयुक्त सचिव,संदीप सोरेन को कोषाध्यक्ष,
तथा गोष्ट गोपाल घोष,इंद्रनाथ मंडल,हेमलाल मरांडी,अनिमेष मंडल,रुखसत आलम,एहसान आलम,मनोजित दत्त,रुद्रदीप सेन,देवदास घोष,वृंदावन कापरी एवं देवाशीष चटर्जी को सर्व समिति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया|बैठक में निर्णय लिया गया कि रानीश्वर प्रखंड के सभी पंचायत में प्रतिनियुक्त प्रज्ञा केंद्र संचालक मिल जुलकर कार्य करेंगे तथा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के शोषण का विरोध करेंगे|झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा प्रेषित पत्र ज्ञापन संख्या 586 दिनांक 1 3 2024 के आलोक में निदेशक पंचायत राज निदेशालय निशा उरांव द्वारा प्रासंगिक पत्र के संबंध में डिटेल पंचायत परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में प्रज्ञा केंद्र संचालक की नियुक्ति की गई है|उक्त प्रतिनिधि संचालक को ई ग्राम स्वराज मनरेगा पी डी आई जन्म एवं मृत्यु की पंजीकरण विश्वकर्म योजना गम पोर्टल तथा अन्य कार्य से संबंधित डाटा प्रविष्टि के कार्य ग्राम पंचायत के सचिवालय एवं मुखिया के सहयोग के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालक को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड दिया जाए । बैठक में मुकेश कुमार पाल,अनिमेष मंडल,विश्वजीत भंडारी,विश्वजीत रावत,इंद्रनाथ मंडल,संदीप कुमार सोरेन,रुखसत आलम,एहसान आलम,शमशु खान,मनोजित दत्त, हेमलाल मरांडी,रूद्रदीप सेन गोस्ट गोपाल घोष वृंदावन कापरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *