अमरोहा

Spread the love

लोक भवन लखनऊ में मा० मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का किया गया शुभारंभ

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

अमरोहा,: दिनांक 26.05.2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे, लोक भवन, लखनऊ में मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के शिक्षा विभाग द्वारा एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहलें की गईं।

इस कार्यक्रम में निपुण विद्यालय के निर्माण में असाधारण योगदान देने वाले 05 शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय ग्राम पंचायत शेखुपुर झकड़ी एवं मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय करनपुर सकतपुर, विकास खण्ड हसनपुर का शिलान्यास प्रभारी मंत्री श्री के०पी० मलिक जी के द्वारा किया गया। साथ ही, स्मार्ट क्लास संचालित करने वाले 05 शिक्षकों एवं समर कैम्प का सफल संचालन करने वाले 05 शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने हेतु 06 टैबलेट का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी मंत्री जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में नामांकन संख्या में वृद्धि और शिक्षण की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के लिए शिक्षक प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समर्पण एवं प्रतिबद्धता ही शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक मजबूती है।

इसी क्रम में, मा० मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण का उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री जी ने अपने संदेश में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं के समग्र विकास पर जोर दिया, जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित माननीय एम०एल०सी० श्री हरि सिंह ढिल्ले ने कहा कि ऐसे आयोजन शैक्षिक वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विधायक हसनपुर श्री महेन्द्र सिंह खड़गंशी ने भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एक नई चेतना का संचार करते हैं और विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा के स्तर को उत्कृष्ट बनाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अपर जिलाधिकारी श्री बृजेश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के महत्व को बताते हुए कहा कि टैबलेट वितरण जैसे कदम विद्यार्थियों के लिए नवाचार एवं तकनीकी कुशलता को बढ़ावा देंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० मोनिका ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि सामूहिक प्रयासों से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर बेहतर होगी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्री प्रशान्त कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु उल्लेखनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *