लटेरी/मध्य प्रदेश।शुक्रवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम जावती मे 3 दिन से लापता एक 33 साल के व्यक्ति का शव गांव के ही एक कुएं मे मिला है। आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौर ने बताया है। कि मृतक करीब 3 दिन से लापता था जिसका शव गांव के ही एक खाली कुएं मे मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया है। और मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम जगमोहन कुशवाह उम्र 33 साल निवासी जावती का बताया जा रहा है।
लटेरी से जितेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट