*बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में वांछित, घायल बदमाश की हुई गिरफ्तारी*

( रिपोर्ट – सन्दीप वर्मा )
बाराबंकी।
आपको बता दें की बाराबंकी में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रात्रि को थाना प्रभारी कोतवाली नगर पुलिस बल के साथ तलाश वांछित, चेकिंग में थे कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नागेश्वर नाथ मन्दिर के पीछे, कब्रिस्तान के पास एक सन्दिग्ध व्यक्ति आता हुए दिखायी दिया, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल, गिरफ्तार अभियुक्त अजीम पुत्र शफीक निवासी वाल्दा रोड, पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है । आरम्भिक जांच से मालुम हुआ है कि अभियुक्त अजीम थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से वांछित अभियुक्त है, अभियुक्त अजीम पर चोरी व मादक तस्करी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।