संवाददाता डॉ प्रथम सिंह



भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने मंगलवार को किसान समस्याओं को लेकर हसनपुर में उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही सभी समस्याओं का 22 मई तक निस्तारण न किये जाने पर 23 मई (शुक्रवार) को उपजिलाधिकारी कार्यालय हसनपुर पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसान समस्याओं को लेकर हसनपुर में धरना-प्रदर्शन करते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि
जम्मू – कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हिंदुओं का धर्म पूछ कर दर्ज़नों लोगों की निर्मम हत्या के बदले में हमारी सरकार ओर अजेय भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अनेकों आतंकी ठिकानो को ध्वस्त कर दिया , जिसके लिएं सम्पूर्ण राष्ट्र व हमारा संगठन भारत सरकार व हमारी जांबाज़ सेना का ह्रदय से आभार व्यक्त करता है। अब वक्त आ गया है कि पीओके को भी भारत में शामिल करते हुए आतंकवाद को जड़ से उखाड़ कर पूरी तरह से ख़त्म कर दिया जाए । उन्होंने आगे कहा कि किसानों को बैंकों में मिनिमम ब्याज दर की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए, जिस से किसान अपना केसीसी खाता उस बैंक में पोर्ट करा सके।भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है, परंतु सभी बैंकों ने अभी इसे लागू नहीं किया है। 1 अप्रैल 2025 से इसे लागू कर सभी किसानों को लाभांवित किया जाए । किसानों को यूरिया-डीएपी के साथ में जबरन तरीके से नैनो यूरिया दिया जा रहा है, जिस पर भी तत्काल रूप से रोक लगाई जानी चाहिए ।देश व प्रदेश में जैविक-प्राकृतिक खेती को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, किंतु किसानों द्वारा इन विधियों से उत्पादित सभी फसलों व उत्पादों को उनका उचित मूल्य नहीं मिलने से किसान हताश है, इसीलिए सरकार को किसानों से प्राकृतिक-जैविक फसलों व उनके उत्पादों को उचित मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था करनी चाहिए। किसानो को कृषि फीडर की सप्लाई निर्वाध 10 घंटे आपूर्ति करने के साथ ही दो-दो घंटे की आपूर्ति बिना शेड्यूल व कटौती करके की जा रही है, जिस कारण किसानों की सिंचाई नहीं हो पाती है, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के करीब आधे मीटर गलत गणना कर अधिक बिल निकालकर उपभोक्ताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहें हैं, इसके लिए एक अभियान चलाते हुए इनको तत्काल बदलवाया जाए। साथ ही विधुत विभाग में फैले भृष्टाचार पर तत्काल रूप से रोक लगाई जाए।
अमरोहा जनपद का सृजन हुए 28 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, जिले के समुचित व समग्र विकास के लिए अमरोहा विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए , मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारी गण हमारे जनपद के व्यक्तियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं, नक्शा पास करने के नाम पर अवैध उगाही के खेल को बंद कराना चाहिए। गंगा धाम तिगरी में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के साथ ही तिगरी से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए। हसनपुर क्षेत्र आम के बागान का क्षेत्र है, जब जब आंधी तूफान आता है तभी जूबिलेंयट लाइफ साइंसेज गजरौला द्वारा बहुत ही ज़हरीली व प्रदूषित गैस छोड़ी जाती है, जिससे जनमानस को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है,आम के बागानों में आम का उत्पादन भी लगातार घटता चला जा रहा है। मध्य गंगा नहर फेस टू का कार्य पूर्ण कराते हुए इसमें तत्काल पानी छोड़ा जाए, वातावरण में जीव जंतुओं को खतरनाक पेस्टिसाइड से बचाने के लिएं बागों में हो रहे स्प्रे को रोका जाए, तहसील क्षेत्र में गांव की क्षतिग्रस्त सड़कों व संपर्क मार्ग को सही कराया जाए।तहसील हसनपुर क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से लगातार खूंखार कुत्तों का आतंक बना हुआ है, जिसकी वजह से कई दर्जन व्यक्तियों की जान जा चुकी है, आज तक इनका समुचित प्रबंध नहीं किया जा सका है, तत्काल खूंखार कुत्तों के आतंक से इंसानों को बचाया जाए। किसानों के खतौनी मेंअंश निर्धारण में हुई कमियों की वजह से फॉर्म रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, आधार कार्ड संशोधन केंद्रों पर अवैध उगाही की जा रही है, प्रशासन को व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर किसान हित में कार्य कराया जाए। तहसील भवन व रजिस्ट्री कार्यालय को दो वर्ष से निर्मित नए भवन में संचालित किया जाए। अगर
22 मई 2025 तक सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो संगठन 23 मई दिन शुक्रवार को उपजिला अधिकारी कार्यालय हसनपुर पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेगी। जिसमें दोपहर 1:00 बजे तक संबंधित विभाग अध्यक्षों को पहुंच कर किसानों से संवाद कराया जाना नितांत आवश्यक है। जिसमें तहसीलदार हसनपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हसनपुर,उपखंड अधिकारी विद्युत हसनपुर, उझारी ,रहरा,मुख्य अभियंता विद्युत वितरण परिक्षेत्र अमरोहा- गजरौला, जिला गन्ना अधिकारी अमरोहा,जिला वन अधिकारी, मुख्य अभियंता मध्य गंगा नहर फेस टू , प्रदूषण अधिकारी बिजनौर, चकबंदी अधिकारी हसनपुर, पुलिस क्षेत्र अधिकारी हसनपुर , खाद्य अधिकारी हसनपुर, क्षेत्र विकास अधिकारी हसनपुर, से संवाद कराया जाना नितांत आवश्यक है। समय रहते यदि अधिकारी गण पंचायत स्थल पर नहीं पहुंचेंगे तो कार्यकारिणी अपना निर्णय लेकर आमरण – अनशन- भूख- हड़ताल व प्रदर्शन करने को मजबूर होगी, जिसके लिएं शासन व प्रशासन की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी होगी।
इस दौरान बबिता रानी,विक्रम पंवार,चौधरी धर्मवीर सिंह,प्रधान हरि सिंह सैनी,नेतराम सिंह,कैप्टन वीर सिंह चौहान,राकेश सिंह, राजपाल सैनी,इशू त्यागी,मनोज त्यागी,हैप्पी त्यागी,अरुण चौधरी,अजय कुमार,डॉ महेंद्र सैनी, महेश्वर त्यागी,केशव सैनी,शेर सिंह राणा,जयपाल सिंह, सीताराम सैनी,राम सिंह सैनी,विजयपाल सैनी,सुंदर सिंह,मुनिराम त्यागी,पृथ्वी सिंह,जसवंत सैनी व यतेंद्र चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।