अमरोहा दी आर्यांस स्कूल में आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स का आयोजन किया गया सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने बाजूओं का दमखम दिखाया

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

जोया के दी आर्यांस स्कूल में जिला अमरोहा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025 _26 के ट्रायल्स का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी बाजुओं का दमखम दिखाया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अनिल कुमार मैनेजर दी आर्यंस स्कूल तथा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो कोच श्री अकबरुद्दीन मुगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री अजमत खान ने बताया कि इन ट्रायल्स के बाद खिलाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभा करने के लिए आगामी 14 एवं 15 मई को लखनऊ जाएंगे । एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अमन लिट्ट ने बताया कि अभी यह खेल अपने शुरुआती दौर में है धीरे-धीरे खिलाड़ियों की रुचि इसमें बढ़ रही है इस खेल का भविष्य सुनहरा है।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों मैं जस्सा ९०kg मैं प्रथम, प्रीत ७० किलोग्राम मैं प्रथम, साहिल ८२ किलोग्राम मैं प्रथम,सूफियान ४४ किलोग्राम मैं प्रथम अब्दुल हाई ५५ किलोग्राम जसप्रीत ,७० kg मैं ,अब्दुलवहाब, बिलाल ,लक्की ६६ किलोग्राम,अंज़र ५० kg मैं , परीक्षित ४० किलोग्राम,अरहान ५२ किलोग्राम रीहान ६४ किलोग्राम और वही लड़कियो मैं वंशिता ६० किलोग्राम मैं प्रथम रही प्रतियोगिता मैं सभी खिलाड़ियों का चयन स्टेट खेलने के लिए चयन हुआ स्टेट टूर्नामेंट १४ से १५ तारीक को लखनऊ मैं होगा
संगठन की जनरल सेक्रेटरी शुमायला जावेद ने बताया की खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रतियोगिता में अज़मत ख़ान अध्यक्ष,उपाध्यक्ष मतीन अहमद ,शाहनवाज़ सिद्दीकी मिस्टर वर्ल्ड सह सचिव शहरयान पाशा आदि ने सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *