एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुड़ी में पंकज केवट नामक व्यक्ति के घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की जहां गवाहान की उपस्थिति में तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पंकज केवट पिता रमेश केवट उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, ग्राम जमुड़ी के घर के पीछे से कुल 30 जूट की बोरियों में अवैध खनिज कोयला बरामद हुआ। जब आरोपी से पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया और कोयले के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
आरोपी पर अपराध क्रमांक 108/25 मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम की धारा 4/21, भादंवि की धारा 303(2) एवं बीएनएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही है ।


कार्रवाई के दौरान रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक, प्र आर. अमित पटेल, प्र आर. सनत द्विवेदी, आर. अनुराग भार्गव, मनोज उपाध्याय , अनुराग सिंह की विशेष भूमिका रही है ।