रामनगर पुलिस की रेड कार्यवाही में 30 बोरी (15 टन) अवैध कोयला जब्त, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्जब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकीथाना रामनगर पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी और भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम जमुड़ी में एक मकान से खनिज (कोयला) जब्त किया है। कार्रवाई में लगभग 1500 किलोग्राम कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9000/- करीब है, बरामद किया गया। यह कोयला 30 जूट की बोरियों में छिपाकर रखा गया था।

Spread the love
   एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुड़ी में पंकज केवट नामक व्यक्ति के घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की जहां गवाहान की उपस्थिति में तलाशी ली गई।
         तलाशी के दौरान पंकज केवट पिता रमेश केवट उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, ग्राम जमुड़ी के घर के पीछे से कुल 30 जूट की बोरियों में अवैध खनिज कोयला बरामद हुआ। जब आरोपी से पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया और कोयले के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
     आरोपी पर अपराध क्रमांक 108/25 मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम की धारा 4/21, भादंवि की धारा 303(2) एवं बीएनएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही है ।

कार्रवाई के दौरान रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक, प्र आर. अमित पटेल, प्र आर. सनत द्विवेदी, आर. अनुराग भार्गव, मनोज उपाध्याय , अनुराग सिंह की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *