ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

Spread the love

बहराइच।
वनटांगिया महबूब नगर के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, डीएम एसडीएम व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, 144 लोगों के दावा स्वीकृत होने के बाद भी नही मिला अधिकार पत्र।तहसील मिहीपुरवा में चुनाव बहिष्कार का मामला बढ़ता जा रहा है एक ओर जहां न्याय पंचायत आम्बा में 25 हजार की आबादी ने नेटवर्क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत हसुलिया के वन टांगिया गांव महबूब नगर के ग्रामीणों ने विकास से जुड़े कई मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है। गांव की जनसंख्या 3 हजार से अधिक है और मतदाताओं की संख्या यहां 17 सौ के करीब है। गुरुवार को गांव में स्थित धवरा बाबा मंदिर के प्रांगण में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और हाथ में पोस्टर बैनर लेकर चुनाव बहिष्कार की बात कही है। गांव निवासी वन अधिकार समिति अध्यक्ष डॉ0 देवनारायण वर्मा, सचिव लवकुश कुमार, रामचन्द्र, राम निवास, अमरीका प्रसाद, कमला प्रसाद, पालेलाल, छोटेलाल, गणेशगिरी, राजकुमारी, ऊषा गिरी, रिंका, सावित्री देवी, नीलम वर्मा ने बताया कि उनका गांव वन टांगिया गांव है जिसे अभी तक राजस्व गांव का दर्जा नही मिला है। जबकि पात्रता सूची में गांव के 144 लोगों कर नाम दर्ज है जिन्हें अभी अधिकार पत्र नही मिला है साथ ही गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है और गांव में किसी भी व्यक्ति को परिवार रजिस्टर में नाम नही दर्ज है। ग्रामीणों ने स्वच्छ पेयजल, परिवार की नकल व पात्रता सूची में नाम दर्ज होने वाले 144 लोगों को अधिकार पत्र दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों के सौ से अधिक ग्रामीणों ने अपनी मांगों को जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र रजिस्ट्री किया है जिसमें उन्होंने मांग पूरा न होने पर वोट न डालने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *