ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर; अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा समाज एवं विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान विषय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में बाजपुर क्षेत्र की महिलाओं को उनके अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गय। इस मौके पर डॉ विभावरी,श्रीमती रुखसार अंसारी ग्राम रानी नगला श्रीमती प्रियंका ग्राम प्रधान बनाखेड़ा श्रीमती रमणी मलिक श्रीमती शकुंतला देवी , डॉ मनुहार आर्य ,डॉ0 विभावरी,संयोजक डॉ मनुहार आर्य,संस्कृति बी एस सी चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय स्थान पर अवनीत कौर रहीं।विभाग प्रभारी डॉ अनिल सैनी,प्राचार्य प्रो के के पांडे,डॉ रीता सचान,डॉ विकास रंजन सिंह, डॉ दर्शना पंत,डॉ प्रदीप दुर्गापाल, डॉ संध्या चौरसिया, डॉ आदर्श चौधरी, डॉ नीलम मनोला, डॉ खेमकरण,कैलाश,रोहित कुमार, संजय बिष्ट , छात्रा उपाध्यक्ष आरती, छात्र संघ सचिव आदर्श कुमार,शिवानी सक्सेना ,नियति जीना, अंशिका शर्मा,पायल बिष्ट, संस्कृति, निशा, अवनीत कौर, सपना, नेहा ,पूजा ,उर्वशी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।