Headlines

बम,बम,भोलेकेजयकारोंसेगूँजा_बाजपुरकाँवरियों का जगह-जगह हो रहा स्वागत और सत्कार

Spread the love

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बड़ी संख्या में शिवभक्त काँवरिये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को पहुँच रहे हैं। हर तरफ बम-बम भोले के जयकारें गूँज रहे हैं। काँवरियों का जगह-जगह स्वागत और सत्कार किया जा रहा है। बाजपूर भूमि बचाओ आन्दोलन से जुड़े आंदोलनकारियों ने मुहिम के संयोजक स. जगतार सिंह बाजवा की अगुवाई में भगत सिंह चैक पर काँवरियों का स्वागत किया। इस मौके पर व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, पं. अमरनाथ शर्मा, देवेश प्रताप सिंह, जसवीर सिंह भुल्लर आदि थे। वहीं मेन रोड पर प्रमुख समाजसेवी संजय कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान के सामने व्यापारियों द्वारा पकौड़ी व जलेबी का भण्डारा लगाकर काँवरियों की सेवा की जा रही हैं।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष नजमीन एवं उस्मान अली ने मुंडिया तिराहे पर कावड़ियों का स्वागत करते हुए फल वितरण किया।इस मौके पर रवि सरना जगदीश कांत श्रीवास्तव, अरविन्द गोयल, संजय मेंहदीरत्ता, हर्ष मेंहदीरत्ता, सोनू श्रीवास्तव, घनश्याम श्रीवास्तव,
एडवोकेट शरद सक्सैना, अनिल सक्सैना, भुवन कुमार, भजन लाल, मनोज कुमार, हर्ष गुप्ता, सौरभ रूहेला, गुड्डू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *