ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रामकुमार।

रसूलाबाद कानपुर देहात । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रसूलाबाद कोतवाली में एसडीएम नीलिमा यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जहां लोगों से महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।
एसडीएम नीलिमा यादव ने कहा कि पर्व पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना उनको कभी भी दी जा सकती है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिरोही ने कहा कि पुलिस सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दास्त न कर अराजकता करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने महा शिवरात्रि पर्व को लेकर धर्मगढ़ बाबा मंदिर का निरीक्षण कर सत्संग मण्डल के पदाधिकारियों से कहा कि श्रद्धालु पूजन अर्चना करने जाएंगे इस लिए श्रद्धालुओ की परेशानियों को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं पहले से ही ठीक कर ली जाए । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुश्तैद रहेगी
इस मौके पर नगर के चेयरमैन देवशरण कमल हाजी फैजान खान धर्मगढ़ बाबा सत्संग मण्डल अध्यक्ष अलोक बाजपेई व्यापार मण्डल कमल दुबे कोषाध्यक्ष राजेन्द्र स्वरुप शुक्ला बऊवन चौरसिया उमेश गुप्ता कुलदीप दुबे अरुण दुबे रानू मिश्रा प्रिंस क्लब अध्य्क्ष विपिन मिश्रा महामंत्री कपिल पांडेय शिवम उर्फ गुल्ली बाजपेई सहित नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार एसडीएम कार्यालय स्टेनो शंकर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक श्यामवृत सिंह वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार अवस्थी अनिल कुमार यादव लोग मौजूद रहे।