अमरोहा ब्लॉक सभागार अमरोहा में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

आज दिनांक 4.3.2025 को ब्लॉक सभागार अमरोहा में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ब्लॉक अमरोहा और नगर अमरोहा के को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री,अध्यापक ओर बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग रहे। जिन्होंने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं से कहा कि 3 से 6 साल तक के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकन अधिक से अधिक कराए तथा सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। बच्चे ही देश का भविष्य होते है। बच्चों को खेल-खेल में विभाग द्वारा प्राप्त किट के द्वारा पढ़ाए। हर बच्चे को पढ़ने का अधिकार है। सभी अभिभावकों से संपर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन अपना आंगनबाड़ी केंद्र में कराए । ए डी ओ पंचायत मदन सिंह ढिल्लों जी ने भी सभी से कहा कि अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों का नामांकन नजदीक के ही प्राइमरी स्कूल में होना चाहिए। सभी बच्चों का शारीरिक , मानसिक व भावात्मक विकास होना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी श्री सोनू कुमार ने बताया कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त कराने के लिए शासन द्वारा प्राप्त प्रिंट रिच मटेरियल, चित्रचार्ट पोस्टर ,चहक किट का प्रयोग होना चाहिए। नए सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों में कराए। एस आर जी अनिल वर्मा ने स्कूल रेडिनस के फेस -1 और फेस -2 के कार्यक्रम, बाल बाटिका और कक्षा 1 व 2 के निपुण लक्ष्य, वंडर बॉक्स , बेसलाइन और एंडलाइन आकलन के बारे में बताया। ए आर पी धर्मपाल सिंह ने माता उन्मुखीकरण, डी बी टी, लर्निंग कॉर्नर,कायाकल्प के बारे में बताया। अंत में ब्लॉक अमरोहा के प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच – पांच निपुण बच्चों को शैक्षिक किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त ए आर पी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *