बिजनौर से मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/ स्योहारा। समाजसेवी डा.मनोज वर्मा के निवास पर पहुंचे भाजपा लोक सभा प्रत्याशी ओम कुमार ने मांगा सहयोग।
भाजपा लोक सभा प्रत्याशी ओम कुमार आज डा.मनोज वर्मा के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जब देश भर में भाजपा सरकार और पीएम मोदी की अगुवाई में करोड़ों लोगो को अपना घर,मुफ्त राशन,पेंशन आदि निस्वार्थ रूप से मिल रही तो ऐसे में फिर से इस चुनाव में हमे भाजपा और पीएम को जिताना है।
वहीं डा मनोज वर्मा ने ओम कुमार को एक जमीन से जुड़ा हुआ और काबिल प्रत्याशी बताया।
इस मौके पर सीपी सिंह,प्रियंकर राणा,ब्लाक प्रमुख नेहतोर राकेश चौधरी,मनोज भटनागर,पियूष रस्तोगी नेह प्रभारी.शोर्य वर्मा,डा दानिश कमाल,सोनू नारायण,आशु टाइगर,मोहित रस्तोगी, पारस वर्मा,विशाल चौहान,चंद्रकांत त्यागी,निश्चल कुशवाहा,साजन राजपूत,नोमान प्रधान, शेंकि रस्तोगी,मिंटू चौहान, रवि कुमार, खजान सिंह,एड.अनुराग भटनागर,आदि मौजूद रहे