अंचलाधिकारी ने बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु डीटीओ एवं डीएमओ को लिखा पत्र
शिकारीपाड़ा(दुमका)झारखंड।

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने में स्थानीय प्रशासन असफल साबित हो रहा है|क्षेत्र में लगभग प्रतिदिन बालू का उठाव एवं परिवहन धड़ल्ले से जारी है|ज्ञात हो कि जिला खनन टास्क फोर्स की बैठकों में उपायुक्त द्वारा संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी दी जाती रही है,लेकिन प्रखंड प्रशासन इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगा पा रहा है|यदा कदा ग्रामीणों की सूचना पर अवैध बालू लदे दो-चार ट्रैक्टर पकड़े जा रहे हैं|बुधवार की देर शाम अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर काजला दाहा मोड़ के निकट से दो बालू लदे ट्रैक्टर को परिवहन करते हुए पकड़ा है| पकड़े गए ट्रैक्टरों को थाना परिसर के बाहर खड़ा कर शिकारीपाड़ा पुलिस को सुरक्षा एवं अग्रेतर कारवाई की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी गणेश पासवान का कहना है कि बालू लदे ट्रैक्टरों को अंचल अधिकारी द्वारा पकड़ा गया है इसलिए आगे की कार्रवाई अंचल अधिकारी को ही करनी है,दोनों वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने बताया कि मैंने कजला दहा मोड़ के निकट से दो ट्रैक्टरों को बालू परिवहन करते हुए पकड़ा है|चालक मेरी गाड़ी देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए । पकड़े गए वाहनों को पुलिस के हवाले किया गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका को लिखा जा रहा है|दोनों वाहनों के पीछे ट्रैक्टर के ट्रॉली में नंबर अंकित नहीं है |नियमानुसार ट्रैक्टर का अलग एवं ट्राली का अलग नंबर होता है| इसकी जांच जिला परिवहन पदाधिकारी को करनी है तथा कार्रवाई उन्हीं को करनी है।