रिपोर्ट शिव कुमार मिश्रा।

फर्रुखाबाद :- फतेहगढ़ के जिला कारागार में आज बंदियों के कौशल विकास व पुनर्वास पर जेल में 6लाख की कीमत से एक बेकरी का लोकार्पण किया गया अब इस बेकरी के उत्पाद जेल के अलावा केंद्रीय कारागार व जनपद की अन्य कैंटीन में भी भेजा जायेगा . इसकी जानकारी कारागार अधीक्षक भीमनसैन मुकुंद ने दी. उन्हों ने बताया कि इस बैकरी की लागत 6 लाख रु है इसको सांसद निधी से बनबाया गया है इसलिए आज सांसद मुकेश राजपूत ने इस बेकरी का उदघाटन किया। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, डीआई, पी, जी पाण्डेय जेल , जिला कारागार अधीक्षक भीमसैन मुकुंद मौजूद रहे।