किच्छा/ऊधमसिंह नगर।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि दिल्ली एम्स की शाखा को उत्तराखंड के रानीबाग में खोलने के लिए कवायद शुरू कर दी है।अगर उनकी यह योजना परवान चढ़ जाती है तो उत्तराखंड में तीन एम्स हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश में एम्स खुलने के बाद किच्छा के खुरपिया क्षेत्र में सेटेलाइट एम्स की स्थापना की जा रही है। यहां निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है,वही अब केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जनपद के रानीबाग स्थित एचएमटी परिसर में दिल्ली एम्स की शाखा खोलने के प्रयास शुरू कर दिए है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने इस योजना को लेकर दिल्ली एम्स के निदेशक की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत भी करा दी है, अगर रक्षा राज्यमंत्री की यह योजना सिरे चढ़ गई तो उत्तराखंड को तीन एम्स की सौगात मिल जायेगी।
