फर्रुखाबाद :- उप कृषि निदेशक अनिल यादव ने कहा up में पहली वार 2किलो 100 ग्राम के लगभग बजन का आलू फर्रुखाबाद में मिला है, जिला आलू अधिकारी से कहकर इस का टेस्ट भी कराया जाये गा कि इस आलू की इतनी ग्रोथ का कारण क्या रहा फर्रुखाबाद में 700 ग्राम बजन तक के आलू इस से पहले मिल चुके हैं.
फर्रुखाबाद के मोहमदाबाद विकास खण्ड में पतौजा गाँव के किसान आजाद हुसैन ने अपने ढाई बीघा खेत में आलू की फसल बोई थी इस खेत में आलू की बुआई से पहले इन्होंने जैविक खाद (हरी खाद के रूप में ढेँचा व गोवर की खाद ) डाली साथ ही DAP रासायनिक खाद 1 बोरी का प्रयोग किया था.
आलू खुदाई के समय आजाद हुसैन को अपने खेत में एक आलू 2 किलो 100 ग्राम का मिला जिसे देखने को पास पड़ोस के कई किसान आ गए इसके बाद आजाद हुसैन इस आलू को अपने घर ले आये. इसको देखने को कई लोग आजाद के घर पहुँच रहे हैं और ये जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इतना बड़ा आलू कैसे बनगया.
उप कृषि निदेशक भी इस बात से हैरान है कि इतना बड़ा आलू कैसे हुआ इसकी ग्रोथ की जाँच को वो जिला आलू अधिकारी से करबाकर बैज्ञानिक कारणों का पता कराएँगे।
चाहे किसानो के लिए लगी शाक भाजी प्रदर्शनी हो या खेतों की बात करें चाहे एशिया की सबसे बड़ी आलू की मंडी की बात करें लेकिन इतना बड़ा आलू आज पहली बार देखने को मिला है.