Headlines

आज भारतीय कृषक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन तहसील कायमगंज में उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा

Spread the love

रिपोर्टर
सुधीर कुमार

कायमगंज/फर्रुखाबाद

भारतीय कृषक एसोसिएशन का मांग पत्र निम्न प्रकार से है

1-तहसील कायमगंज के ग्राम भगौतीपुर में नॉन जेड ए जमीन सरकारी गाटा संख्या 114 व गाटा संख्या 96 पर श्री कृष्ण गौतम पुत्र बनवारी लाल,सुदामा देवी पत्नी इतवारी लाल और सतीश चंद्र पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम भगौतीपुर आदि उक्त जमीन पर गुंडागर्दी व नेतागिरी और दबंगई के बल से अवैध कब्जा किए हैं। तहसील प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किया गया सुविधा शुल्क लेकर बराबर मामले को टाल रहे हैं कभी कहा जाता है कि लोक निर्माण की जगह है।लोक निर्माण वालों का कहना है कि कायमगंज कंपिल मार्ग 5 किमी का है। जिला प्रशासन तहसील प्रशासन कब्जा नहीं हटवाना चाहता। तहसील प्रशासन और लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर टाल रहे हैं।भ्रष्ट कर्मचारियों को दंडित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।
2-वन विभाग के लोग किसानों की जमीनों पर वृक्षारोपण गंगा नदी की कटरी में कर रहे हैं। लेखपालों से जब भूमि माप कराई जाती है।तो एक दूसरे किसानों की जमीन नापकर झगड़ा करवा रहे हैं।गांव भैंसार की जमीन किसानों की है।गंगा अपना जब नया घर बनाती है तो गंगा दूसरी ओर हो जाती है।तो किस अंदाज से जमीन पर खेती करता है।वन विभाग भैंसार सहित कटरी की जमीन पर किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा ना करें।
3-जनपद फर्रुखाबाद में जिला अस्पताल लोहिया और पुरुष चिकित्सालय कायमगंज में स्वास्थ्य केंद्र की अल्ट्रासाउंड की मशीनें वर्षों से खराब है अल्ट्रासाउंड की सुविधा जनहित में ठीक करवाई जाए
4-जनपद फर्रुखाबाद में खाद की उपलब्धता बढ़ाई जाए और कालाबाजारी रोकी जाए।
5-खंड अधिकारी विद्युत वितरण कायमगंज,जेई राकेश प्रजापति व मीटर रीडरों की सांठगांठ से बिजली के अधिक बिल निकलवा रहे हैं फिर बिलों में हेरा फेरी कर अवैध वसूली उपभोक्ताओं से की जा रही है खंड अधिकारी व जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जिले से बाहर किया जाए व बिलिंग गलत करने वाली निजी एजेंसियों को काली सूची में डाला जाए।
6-जनपद फर्रुखाबाद में दूध दही पनीर खोया ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड मानक के अनुसार नहीं है वहीं देसी घी चर्बी युक्त बिक रहा है।जो देसी घी के मानक के अनुसार नहीं है जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही की जाए
7-गोल्डी मसाला की हल्दी अरारोट रंग युक्त है वही गोल्डी मैचों में लाल रंग की मिलावट है जो आम जनमानस की सेहत को खराब कर रही है जांच कराई जाए।
8-थाना कायमगंज में तैनात प्रभारी निरीक्षक रामऔतार का थाना कायमगंज से तबादला किया जाए भारी भ्रष्टाचार के साथ अपराधियों का पोषण कर रहा है इसकी तैनाती के बाद भी क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस दलालों की कमी नहीं है उचित कार्रवाई की जाए लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। दिनांक 9/10/24 को व 21/10/24 को उपजिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन दिए गए लेकिन जिला प्रशासन जनहित में कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता वही काम जनपद में हो रहे हैं जिसमें सुविधा शुल्क मिलता है इसलिए इस बाबत दिनांक 18 नवंबर 2024 को फर्रुखाबाद में धरना प्रदर्शन होगा और 3 दिसंबर को लखनऊ और अयोध्या में किसान रैली आयोजित कर धरना प्रदर्शन होगा इससे पूर्व दिए ज्ञापन और वर्तमान ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता,प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश शुक्ला,प्रदेश महिला संगठन मंत्री रामवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिंदु सिंह, प्रदेश संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, कानपुर मंडल अध्यक्ष रामवीर जाटव, गोपाल तिवारी,विजय शाक्य,श्योराज सिंह,अनुज,श्रीकृष्ण शाक्य आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *