रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत


बागपत जनपद के रमाला पुलिस ने नाैकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहन लोगों पर राैब जमाता था और रूपये वसूलता था
बागपत जनपद के रमाला थाने में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक फर्जी दरोगा का गिरफ्तार किया है। आरोपी कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया हैँ फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछ ताछ मे जुट गयी हैँ
पकड़ा गया आरोपी युवक का नाम यश हैँ जो भौराकलां जनपद शामली का रहने वाला है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब-गालिब करता था और लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था। हाल में फर्जी दरोगा यश ने बुढपुर गांव निवासी सन्नी को पीआरडी में दरोगा बनवाने के नाम पर ढाई लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी
सन्नी आरोपी यश को 50 हजार रूपये एडवांस भी दे चुका था। 50 हजार रूपये लेकर फर्जी दरोगा यश ने सन्नी को पीआरडी में दरोगा बनाने का फर्जी नियुक्त पत्र थमा दिया और मंगलवार को बाकी दो लाख रूपये लेने बुढ़पुर गांव गया हुआ था।
सन्नी व उसके परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने इसकी सूचना रमाला पुलिस को दी। सूचना पर रमाला पुलिस मौके पर पहुंची तो फर्जी दरोगा यश रमाला पुलिस ने मोके पर पोहचकर आरोपी को दबोचा लिया। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।