सुधीर कुमार


कायमगंज / फर्रुखाबाद
अग्नि कांड की घटना कंपिल थाना क्षेत्र के गांव अतग्गापुर में उस समय घटित हुई जब मधुमक्खियों को लगे छत्ता से भगाने के लिए जलाई गई आग की चिनगारी घर पर गिरने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । कंपिल नगर के मोहल्ला शुक्लान निवासी रामऔतार शर्मा जो गांव अतग्गापुर के मूल निवासी हैं । जहां इस गांव अतग्गापुर में भी उनका एक मकान बना हुआ है। रामऔतार परिवार के साथ कंपिल स्थित मकान में रहते हैं। गांव स्थित घर में पड़े छप्पर में मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया लिया था। रामऔतार ने छत्ते को हटाने एवं मधु मक्खियों को भगाने के लिए छप्पर के नीचे आग सुलगा दी और खुद कंपिल वाले मकान पर चले गए । हवा के झोंके से बीती रात आग की चिनगारी कमरे में रखे सामन पर जा गिरी। चिनगारी सुलगकर भीषण आग के रूप में जलने लगी । जिससे कमरे में रखा गृहस्थी का सामान , अनाज , भूसा आदि जलकर राख हो गया। मंगलवार सुबह घर पहुंचे पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। तो उसके होश उड़ गए । अग्निकांड की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है ।