रिपोर्ट__ विरेन्द्र तोमर बागपत



बागपत, मे आज पुलिस महानिदेशक मेरठ रेंज ( आईजी) निकेत झा ने पुलिस लाइन बागपत सभागार में अपराध निंयत्रण/ शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी त्यौहारों की तैयारियों के संबंध में गोष्टी का आयोजन किया गया, आप को बता दे की आईजी मेरठ रेंज द्वारा पुलिस लाइन में एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजयवर्गी( एसपी) व अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ( एडिशनल एसपी) व क्षेत्राधिकारी बडौत विजय चौधरी ( सीओ) एवं क्षेत्राधिकारी बागपत हरीश भदोरिया( सीओ) व क्षेत्राधिकारी खेकड़ा , प्रीता सिंह ( सीओ) तथा इंस्पेक्टर एमपी सिंह इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी इंस्पेक्टर मनोज चंचल इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह इंस्पेक्टर बच्चू सिंह इंस्पेक्टर संजय सिंह इंस्पेक्टर जितेंद्र चाहार व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे आईजी मेरठ ने कहा की अपने अपने क्षेत्र में गस्त तेज करे तथा अपराधी प्रवति के व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे तथा निंरतर चैकिंग अभियान चलाऐ व अपने क्षेत्रो में पैदल गश्त भी करे जिससे अपराधियो के मन मे कानून का खोफ रहे तथा आगामी त्यौहार स कुशलतापूर्वक से संपन्न हो