संवाददाता -भूनेश्वर केवट


मंडला -पुलिस चौकी मनेरी थाना बीजाडांडी में दिनांक 22/09/2024 को आवेदक के घर से मोटर साईकिल MP 20 NT 4497 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3), 305ए के तहत अपराध क्रमांक 250/2024 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसडीओपी निवास पी.एस. बालरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मनेरी उप निरीक्षक पुनीत बाजपेई व उनकी टीम द्वारा उक्त अपराध के आरोपी सम्भू लाल परस्ते पिता झनक लाल परस्ते उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पोनिया पुलिस चौकी मनेरी एवं सुनील कुमार वरकडे पिता गनेशा वरकडे उम्र 28 वर्ष निवासी समनापुर थाना बीजाडांडी को दिनांक 04 अक्टूबर 24 को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर साईकिल कीमती 60,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की छड बरामद की गई।
विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पवार, चौकी प्रभारी उप निरी. पुनीत बाजपेई, सहा.उप.निरी. कन्हैया लाल धारने प्रधान आर. अभिषेक मिश्रा. नारायण उइके, आर. आंनद कोरी, अनुपम तिवारी, म.आर.बीना जादोन, प्रियंका मिश्रा, रुपवती उरेती सैनिक योगेश पटेल उल्लेखनीय योगदान रहा।
LINK SITUS SLOT GACOR HARI INI 2024 Slot Gacor