रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत





बागपत/ तहसील खेकड़ा / जिला कारागार के निरीक्षण के लिए जिला जज, डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे जहां उन्होंने जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज लिया और जेल की सफाई व्यवस्था स्वास्थ्य व्यवस्था जांची और जेल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए अधिकारियों और जिला जज के निरीक्षण के दौरान जेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
बागपत जिला अध्यक्ष संजय कुमार मलिक बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय और बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत जिला कारागार के औचक निरीक्षण को पहुंचे जहां जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जेल में पहुंचकर बेरिखो की संगम तलाशी कराई। हालांकि इस दौरान अधिकारियों को जिला कारागार में उचित निरीक्षण के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और सभी व्यवस्थाएं लगभग ठीक स्थिति में मिली। जेल में कैदियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर से बातचीत कर उन्हें निर्देशित किया। जिला जज और अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की जिला कारागार में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिला है। जेल कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जिला जज संजय मलिक, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवकुमार, प्रीता सिंह सीओ खेकड़ा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।