Headlines

सहारनपुर ,बेशर्म चोर: घर से उठा ले गया गैस सिलेंडर, CCTV में कैद हुई वारदात

Spread the love

रिपोर्ट जसबीर सिंह बजाज।

सहारनपुर।गंगोह :मकान में घुसकर अज्ञात चोर रसोई घर से गैस सिलेण्डर व जेब में रखी 12 हजार की नगदी चुरा ले गया।
मोहल्ला मखदूमजहां निवासी घनश्याम शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसकर उसकी पत्नी की नजर बचाकर रसोई में रखा सिलेंडर चोरी कर लिया। चोर ने कुर्ते की जेब से बारह हजार की नकदी भी साफ कर ली। चोरी की यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। पीडित ने पुलिस से चोर का पता लगा कर नगदी व सिलेण्डर बरामद कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *