रिपोर्टर ———— सरफ़राज़ खान
इंदौर।छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों की 5, लाख की लूट की वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया था इस पूरे ही मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र का है छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में फरियादी सुनील शर्मा अपनी एक्टिवा गाड़ी में 5 लाख रुपए लेकर आया हुआ था इसी दौरान दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गाड़ी की डिक्की में से 5 लाख रुपए लिए और फरार हो गए इसके बाद फरियादी पूरे मामले की शिकायत लेकर छोटी ग्वाल टोली पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल की और सीसीटीवी के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित किया और पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी धीरज , अमीन और अजय को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लाखों रूपया लूट का सामान का भी जप्त कर लिया है और पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है वही प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि अजय की एक गर्लफ्रेंड है उस गर्लफ्रेंड पर घूमने फिरने सहित अलग-अलग तरह से अजय ने लाखों रुपया उसे पर खर्च कर दिया है जिसके कारण वह काफी कर्ज में आ गया और उसी के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और वह इस लूट की वारदात में अंजाम देने में कामयाब भी हो गया लेकिन पुलिस ने पूरे ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए बरामद कर लिया है। वही पुरे ही मामले में फरियादी प्रापर्टी कारोबारी के वहा काम करता था और उसके के चलते आरोपियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बाइट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल डीसीपी , इंदौर
