शाहजहांपुर। पीड़ित युवक ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने आप को आग लगाकर जान देने का पूरा प्रयास किया। पेट्रोल छिड़ककर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने खुद को आग के हवाले किया। युवक के आग लगाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने आग की लपटों से घिरे युवक की आग बुझाकर मेडिकल कॉलेज को रवाना किया। पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार इलाके के पुलिस कप्तान ऑफिस का है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया ये युवक का नाम ताहिर अली पुत्र निसार अली थाना कांट का निवासी है पूरे मामले में एसपी सिटी को जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उपरोक्त प्रकरण में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। क्या कुछ कहना है एसपी शाहजहांपुर का आप भी सुने
शाहजहांपुर से दिलदार खान
