मिर्ज़ापुर।कटर स्टोन प्लांट पर काम कर रहे मजदूर की पत्थर में दबने से हुई मौत।

Spread the love

Report- वसीम।

मिर्ज़ापुर।
जिले के अहरौरा-थाना क्षेत्र के बाराडिह कटर स्टोन प्लांट पर काम कर रहे मजदूर के उपर पत्थर गिरने से चपेट में आने से मजदूर की मौत।ग्रामीणों ने सड़क और कटर स्टोन प्लांट पर शव को रख कर किया हंगामा और प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पत्थर कटर स्टोन प्लांट पर दुर्घटना के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी।मजदूर की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव रख कर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर प्रदर्शन किया।भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के दौरान भी ग्रामीण हंगामा करते रहे।
मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह में स्थित कटर स्टोन प्लांट में काम करने वाले मजदुर शिव कुमार पटेल काम के दौरान अचानक मशीन में पत्थरों को रोकने वाला लॉक टूट गया।जिसकी वजह से पत्थर से दब कर उसकी मौत हो गयी।घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया।पुलिस किसी तरह से ग्रामीणों को समझा कर सड़क से जाम हटवाया मगर इसके बाद ग्रामीण शव को लेकर कटर प्लांट के सामने पहुच गये वहां पर बैठ गये।ग्रामीणों के गुस्से और हंगामे को देखते हुए कई थानों कि पुलिस के अलावा भारी संख्या में पीएसी बल को मौके पर ही तैनात कर ग्रामीणों को समझाने की कोसिस जारी रहा।
वहीं परिजन कटर प्लांट मालिक को बुलाने पर अड़े रहे, काफी समय के बाद कटर प्लांट मालिक और परिजनों के बीच में मुआवजा देने की बात बनी।
मौके पर पहुचे चुनार एडीएम राजेश कुमार वर्मा ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि कृषक दुर्घटना बीमा के तरफ़ से पांच लाख रुपए मिलेगा प्रक्रिया पूरी होने पर उनके खाते में चला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *