बिजनौर / नजीबाबाद :- अवसर पर हरिद्वार से कावड़ में जल भरकर ला रहे कांवड़तियों की बढ़ती हुई संख्या के कारण नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर भारी जाम लग रहा । जिस कारण 1 घंटे में पूरा होने वाले सफर को पूरा करने में 5 से 6 घंटे लगे। जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस द्वारा नजीबाबाद काली मंदिर के समीप हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई जिस कारण हरिद्वार जाने वाले अति आवश्यक वहां जैसे एम्बुलेंस व 12 की बसों को भी नहीं जाने दिया गया । पुलिस की इस प्रकार की कार्यप्रणाली के चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कल दिनांक 4 मार्च 2024 को ईस्ट इंडिया समाचार पत्र के जिला प्रभारी मुनीश उपाध्याय के मेरे भाई की बारात कस्बा सहानपुर से हरिद्वार -कोटद्वार मार्ग पर स्थित ग्राम लाल ढांग जानी थी। बारात की बस नजीबाबाद से सहानपुर तक जानी थी वहां से बारात समयपुर मार्ग से नहर के किनारे होती हुई लाल डांग पहुंचनी थी। परंतु नजीबाबाद पुलिस द्वारा बस को नजीबाबाद बाईपास मार्ग से आगे नहीं जाने दिया बस के नए पहुंचने के कारण शादी वाले परिवार के सामने बारात को ले जाने की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई। इस संबंध में जब ईस्ट इंडिया समाचार पत्र के जिला प्रभारी मुनीश उपाध्याय द्वारा नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिंह से फोन पर बस को सहानपुर तक पहुंचने देने का निवेदन किया गया तो पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने शासन आदेश का हवाला देते हुए बस को सहारनपुर तक पहुंचने देने से इनकार कर दिया गया इस संबंध में मुनीश उपाध्याय द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकार से सवाल किया गया कि यदि बारात की खाली बस सहानपुर तक नहीं पहुंचेगी तो बारात कैसे जाएगी क्या पुलिस की इस हद्धार्मिता के कारण शादी कैंसिल की जा सकती है ? क्या कावड़ यात्रा के कारण आम जनता के जीवन चक्र को रोक दिया जाएगा ? तो इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार की किसी तरह का कोई जवाब नहीं देते हुए फोन को काट दिया। तब मुनीश उपाध्याय द्वारा किसी प्रकार से बारात की बस को कस्बा सहारनपुर तक पहुंचाया गया उसके पश्चात बारात को समयपुर मार्ग से नहर के किनारे किनारे से निकाल कर अपने गंतव्य स्थान लाल ढांग तक ले जाया गया। हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर लगे भारी जाम के कारण बारात के वापस आने के वक्त में लाल ढंग मार्ग से नहर के किनारे तक आने में 15 मिनट के स्थान पर 4 घंटे लगे। इस बीच जाम को खुलवाने के लिए मौके पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। आपको बताते चलें की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ कावड़तिये हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचते हैं। जिस कारण हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। तथा जाम को खुलवाए जाने की पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है।
