बिजनौर पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त को चोरी की गई नगदी के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love
                                                                            मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट। 

                                     बिजनौर/नुरपुर:- जनपद बिजनौर की नूरपुर थाना पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की गई नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2024 को पतराम सिंह सैनी पुत्र बालवीर सिंह निवासी ग्राम गोहावर हल्लू थाना नूरपुर जनपद बिजनौर द्वारा तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया गया था कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके ग्राहक सेवा केंद्र में कुंबल लगाकर 217000 रुपए चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर नूरपुर पुलिस द्वारा थाना नूरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 27 / 24 धारा अंतर्गत धारा 457 ,380 में दर्ज किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त रविंद्र पुत्र रामपाल उर्फ पाले निवासी ग्राम गोहावर जैत थाना नूरपुर जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश मिलाया। दिनांक 4 मार्च 2024 को नूरपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अरविंद पुत्र रामपाल उर्फ पाले निवासी ग्राम गुहावर जैत थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को चोरी किए गए रूपों में से 21400 तथा चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है।  बारामगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भारतीय दंड विधान की वृद्धि की गई है। तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *