हाथ मे लगी गोली सदर अस्पताल रेफर


रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती
भरुआ सुमेरपुर। दबदबा कायम करने के लिए वार्ड नंबर 15 निवासी एक छात्र को वार्ड नंबर 16 निवासी एक युवक ने आंखों में नमकीन झोंकने के बाद गोली मार दी। जो उसके हाथ में जा लगी। घायल छात्र थाने पर पहुंचा। जहां पुलिस ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जहां हालत नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
वार्ड नंबर 15 निवासी राजन यादव (18) पुत्र अजय यादव बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह पेट्रोल पंप के पास मलखान फील्ड में टहल रहा था। तभी वार्ड नंबर 16 निवासी निर्भय तिवारी वहां आया और उसकी आंखों में नमकीन झोंक दी और गोली मारने की बात कह कर उस पर फायर झोंक दिया। जो उसके हाथ में जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने बताया कि निर्भय का बड़ा भाई दोपहर में अपने एक साथी के साथ भी क्षेत्रीय सहकारी समिति के मैदान पर आकर उसे तमंचा लगाकर धमकाया था। लेकिन उसने उसे समझाकर भगा दिया था। लेकिन शाम को उसने घटना को अंजाम दे दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी। बताया कि आरोपी निर्भय तिवारी को परिजन व पड़ोसी पकड़ के पुलिस को सौंप दिया है।