कोलकाता में हुई घटना को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

Spread the love

TNI – 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले ने जिले में तूल पकड़ लिया है। रविवार शाम को राजी पर व्यापारियो व ग्रामीणों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला जोर पकड़ रहा है। रविवार शाम को राजी चौराहा के सभी प्राइवेट डॉक्टर एकत्रित हुए। सभी ने महिला डॉक्टर की वीभत्स हत्या और दुष्कर्म को लेकर नाराजगी जताई प्रदर्शन किया इसके बाद सभी ने सड़क पर मार्च निकाला। प्रदर्शन और धरने में सभी लोग शामिल हुए। इसके बाद सभी लोगो की ओर से सभी ने ममता सरकार हाय हाय के नारे लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
डॉ. दिलीप विश्वकर्मा व प्रभात शुक्ला समाजसेवी ने बताया की जिस प्रकार से यह घटना घटित हुई है जो की बहुत ही शर्मनाक हैं ऐसी घटनाएं पूरे देश को झकझोर देती है यह बहुत ही दुखद घटना घटित हुई है जांच कर ऐसे लोगों को फांसी की सजा देनी चाहिए या एनकाउंटर जैसी कार्यवाही होनी चाहिए । देश आजादी के बाद भी बेटियां सुरक्षित नहीं। लोगो ने नारा लगाया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ी पर बेटी बची नहीं।, अभिषेक सिंह ‘गोलू ‘ ने कहा ‘क्या फायदा ऐसी आज़ादी का जब इस देश में जान बचाने वाले ही सुरक्षित नहीं है। इस दौरान डॉ धर्मेंद्र राजभर, डॉ शादी लाल प्रजापति, डॉ आनंद दिक्षित, सोनू, सूरज त्रिवेदी,अभय दीक्षित, अंकित शुक्ला, राजा मिश्रा, चंद्र पाल सिंह, एलियास अहमद, वैभव सिंह, कपिल सिंह, सनी शुक्ला, इन्द्रेश मिश्रा, सलमान, जय प्रकाश सिंह, शुभम सिंह, रामतेज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *