लटेरी के मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शाला के प्राचार्य जनवेद धाकड़ को वापस प्रभार देने की मांग की है जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल के करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य जनवेद धाकड़ को स्कूल के प्रभार पद से हटाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य को पुनः प्रभार सौंपने की मांग की है गौरतलब है कि मॉडल स्कूल के प्राचार्य जनवेद धाकड़ को नारेबाजी करने को लेकर छात्र से मारपीट के आरोप में पद से हटाते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं और इसी के चलते छात्र-छात्राओं ने विरोध दर्ज कराते हुए जनवेद धाकड़ को पुनः शाला का प्रभार देने की मांग की है।



वाइट। अनुभा जैन एसडीएम
लटेरी से जितेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट