TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच। जरवल ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी है। डीएम के निर्देश पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे डीपीआरओ से किसानों की वार्ता विफल हो गई है।किसान एडीओ पंचायत को हटाने की मांग पर अडे हैं।किसान नेताओं ने 20 अगस्त को लखनऊ बहराइच हाइवे जाम करने की घोषणा की है।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी ने जरवल ब्लाक मुख्यालय पर चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। श्री द्विवेदी ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से वार्ता की,लेकिन किसान एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को हटाने की मांग पर अडे हुए है। किसान नेताओं ने 20 अगस्त को लखनऊ बहराइच हाइवे जाम करने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि एडीओ पंचायत सफाई कर्मियों से मन्थली वसूली करते है,जिससे सफाई कर्मी काम नही करते है।सफाई कर्मी को अपने कमरे में बैठाकर ऐसी की हवा खिलाते है। मध्यांचल जोन के महासचिव मोहन लाल वर्मा ने कहा कि डीपीआरओ से वार्ता हुयी,लेकिन वह कार्यवाही नही करना चाहते है। जांच के नाम पर कार्यवाही को पेन्डिंग रखना चाहते है,जिससे किसान सहमत नही है। जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ने कहा कि एडीओ पंचायत का रवैया ठीक नही है।बातचीत से काम नही चलेगा।एडीओ पंचायत को नही हटाया गया तो 20 अगस्त को किसान लखनऊ बहराइच हाइवे जाम कर देंगे।
मण्डल उपाध्यक्ष जुगुल किशोर मिश्रा ने प्रशासन को ललकारते हुए कहा कि जरूरत पडी तो 20 के बाद सभी ब्लाक मुख्यालयों पर चक्का जाम कर दिया जाएगा।इस अवसर पर पुत्ती लाल यादव, दृगराज यादव,योगेन्द्र पहलवान, अजय वर्मा,राम समुझ निषाद, प्रकाश सिंह वर्मा, आवेश अहमद,लल्ला सिंह,सगीर अहमद,श्याम सिंह,राम राज सिंह,राम किशोर वर्मा, समर सिंह वर्मा, अजय सिंह वर्मा,आरती देवी,राधा,रजकला,गुड्डी देवी समेत सैकडों किसान सामिल रहे।