रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार।
कन्नौज:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय कन्नौज से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना दिनांक 09-03-24 को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें दीवानी/फौजदारी एवं राजस्व न्यायालय में लम्बित मुकदमों के साथ प्री-लिटिगेशन, वैवाहिक विवादों का समाधान, भी सुलह समझौते के माध्यम से कराया जायेगा । लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिसके प्रचार प्रसार वाहन को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय कन्नौज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कन्नौज कमलेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद |