जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट चार घायल।

Spread the love

रिपोर्टर – बनवारी लाल कुशवाह

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। नगर के एटा रोड स्थित शिवनगर रहचटी में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें दोंनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया।
संजय यादव निवासी शिवनगर रहचटी ने बताया कि पडौस में साढू का प्लाट है। जिसमें सामने रहने वाली एक महिला ने नींव भरना प्रारभं कर दिया। जब वह पहुॅचे तो उस महिला ने जबरन उनको और परिजनों र्को इंट पत्थरों से मारने लगे। जिससे दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा। जिसमें संजय के अलावा अन्य तीन लोग घायल हो गये। घायलों को परिजन थाना लेकर आये। जहाॅ पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्साल में मेडीकल कराया है। इस संबन्ध में पीडित ने थाना में तहरीर दे दी है। पुलिस जाॅच में जुट गयी है।
फोटो संख्या- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *