Headlines

स्लग__78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बिनौली थाना परिसर में हुआ ध्वजारोहण और राष्ट्रीय ध्वज को दी गई सलामबिनौली थाना परिसर से निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमे स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया

Spread the love

रिपोर्ट__ सुदेश वर्मा

बागपत बिनौली थाना परिसर में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी एम एस गिल ने किया ध्वजारोहण तथा वहाँ उपस्तिथि कर्मचारीगणों को शपथ दिलाई गई की मे जो भी कार्य करूँगा वो भारतीय कानून के हिसाब से न की किसी भेदभाव से और उसके बाद स्कूली बच्चों के साथ थाना परिसर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भारत माता की जय हो तथा देश के अमर शहीद के जयकारो से वातावरण को गुजयवान कर दिया तथाराष्ट्रीय धुनो के साथ बजार से होतें हुए बिनौली बस स्टैंड पर समाप्त हुईं जिसमें थाना प्रभारी एम एस गिल व एस आई ओमप्रकाश आर्य व एस आई अनिल यादव मंनजीत राहुल, ज्वाला सिंह एस आई सीमा व मोना होमगार्ड हरेन्द्र आदि शामिल रहे

लोकेशन__ बिनौली ( बागपत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *