रिपोर्टर – बनवारी लाल कुशवाह।

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शहर के विख्यात ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह , चैयरमेन रानी गुप्ता, चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, ब्राहमण समाज अध्यक्ष विपिन गर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर राज पचैरी द्वारा आए हुए सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इसी दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा पूरे वर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों में अपना स्थान बनाने पर एंव बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छा़त्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा जो नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतियां दी गई उन सभी ने आये हुए सभी आगंतुकों का मन मोह लिया । इसी दौरान विद्यालय में पधारे हुए सभी अतिथियों ने अपने-अपने शुभाशीष बच्चों को प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या सुमन लता एंव अतिथियों के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया । इस दौरान विद्यालय के सभी अतिथि गण, अभिभावक गण, अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया गया।