शिकोहाबाद में किया फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता

Spread the love

रिपोर्ट बनवारी लाल कुशवाह

फिरोजाबाद/ शिकोहाबाद। जिले में आगामी लोकसभा चुनावों एवं त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम और पैरा मिलिट्री फोर्स ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एंव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के नेतृत्व मंे जनपद में चाक चैबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुये आगमी लोक सभा चुनाव, होली, रमजान के त्यौहारों पर थाना उत्तर पुलिस टीम और पैरा मिलिट्री फोर्स ने भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केन्द्र, संवेदनशील मौहल्ले , गाॅव में फ्लैग मार्च किया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चैराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से नजर रखी गई। पुलिस ने अपील करते हुये कहा कि बच्चों एंव नवयुवकों को जागरूक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर ना करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुॅचे। यदि कोई भी समस्या या असुविधा होने पर तत्काल 112 डायल करें या फिर संबधित थाना को सूचना दें कानून को अपने हाथ में ना लें। साथ ही साथ आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *