Headlines

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट लोकमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Spread the love

बागपत/ तहसील बागपत/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की सौं वी वर्षगांठ को शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके क्रम में आज बागपत कलेक्ट्रेट लोकमंच पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रजलित कर , पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
जिसके अंतर्गत कल 9 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है जिसे 9 अगस्त 2024 से 9 अगस्त, 2025 तक शताब्दी महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। काकोरी शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर वीर शहीदों से संबंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन संबंधित इतिहास पर प्रकाश डाला और वीर शहीद जवानों की शहादत पर नमन किया और उन्होंने कहा कि भी शहीदों का इतिहास हमें पढ़ना चाहिए , प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। विदित हो कि काकोरी घटना में क्रांतिकारियों ने आज़ादी के संबंध में गतिविधियों में तेजी लाने के लिए धन व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ट्रेन रुकवाकर ब्रिटिश शासन के खजाने को अपने कब्जे में लिया था। काकोरी घटना के बाद क्रांतिकारी बागपत सहित आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजों से बचने के लिए आश्रय लिए हुए थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में काकोरी ट्रेन एक्शन ने अंग्रेजों की सत्ता को हिलाकर रख दिया था। ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से हथियार खरीदने के लिए क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त, 1925 को ब्रिटिश सरकार के उस खजाने पर अधिकार जमा लिया, जो वास्तव में भारतवासियों से लूटा गया था।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम किये गए कल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा उसके बाद कलेक्ट्रेट लोक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना ,जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार दिनेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *