रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार।

कन्नौज: फायर ब्रांड नेता लोकप्रिय सांसद सुब्रत पाठक को भाजपा की प्रथम सूची में पुनः लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, 2024 लोक सभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा के बाद इत्र नगरी के लाल और माताओं बहनों वृद्धजनों व युवाओं के चहेते सुब्रत पाठक का सनातन संस्कृति के अनुसार मां सरोज पाठक, बहन दिव्या शुक्ला, भाजपा नेत्री ककुन पाठक, बबिता सिंह, मंजू गुप्ता, रोली तिवारी, साधना शर्मा, सुनीता दुबे, राधा अवस्थी, सपना शाक्य, सरला कुशवाह, रानी दोहरे, सावित्री राजपूत, सहित दर्जनों महिलाओं ने रोली अक्षत से तिलक वंदन और मिष्ठान खिला कर आरती उतारी और विजय श्री के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर मंगल गीत भी गाए, जिस के बाद देरशाम उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ो समर्थकों ने सांसद सुब्रत पाठक को फूल मालाएं पहनाकर मिष्ठान खिलाया, और खुशी में ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए समर्थकों ने आतिशबाजी भी छुड़ाई, समर्थको ने सुब्रत पाठक की जीत सुनिश्चित करते हुए योगी मोदी जय श्री राम सुब्रत पाठक कमल निशान के गगन भेदी नारे भी लगाए।